Physical Address
Civil Lines DNK Road Kondagaon
अक्सर देखा गया है की Entrepreneurs तब प्रयास करना छोड़ देते हैं । जब वो सफलता के बेहद करीब होते हैं। आइये जानते हैं की किसी भी Entrepreneur के लिए उसकी Exit Planning कैसी होनी चाहिए। उन्हे किसी भी प्रोजेक्ट से बाहर निकलने से पहले इस रणनीति पर विचार करना चाहिए।
अगर आप भी किसी प्रोजेक्ट मे लंबे समय से अटके हुए हैं । और नतीजे आपके हिसाब से नहीं आ रहे। और आप उस प्रोजेक्ट से निकलने का मन बना रहें हैं। तो जरा इन बिन्दुओ पर ध्यान दें । कहीं ऐसा ना हो की आप अपनी मंजिल से बस कुछ ही दूर हों।
अक्सर देखा गया है की जब भी हम किसी काम को करना छोड़ने वाले होते हैं । तो उस वक्त हम क्या लक्ष्य लेकर चले थे ये विचार करना भूल जाते हैं। और तब हम ये भी अंदाज लगाना भूल जाते हैं की हम अपने तय लक्ष्य से कितने दूर हैं। और हम इस वक्त किस स्तिथि मे हैं। अगर हम यह कार्य कर लें, तो हमे यह जानने मे आसानी होगी की हमे इस प्रोजेक्ट या कार्य से Exit करना है भी या नहीं। और फिर हम इसके हिसाब से ही एक बेहतर Exit Planning कर सकते हैं।
अक्सर देखा गया है की हम किसी भी प्रोजेक्ट से Exit Planning तभी करते हैं जब हमें यह लगने लगता है की हम मौजूदा प्रोजेक्ट से कुछ हासिल नहीं कर पा रहे।
हमे ऐसा करने से पहले यह देखना चाहिए की हमने शुरुवात कहा से की थी । और हम मौजूदा प्रोजेक्ट मे कार्य करते आजतक क्या क्या हासिल कर पाएं हैं । यादि आप पाते हैं की इस प्रोजेक्ट मे कार्य करते हुए आपने बहुत कुछ हासिल किया है । तो आपको इससे और Motivation मिल सकता है जिससे की आप अपना प्रयास जारी रख सकते हैं ।
अक्सर यह देखा गया है की किस भी प्रोजेक्ट को करते वक्त हम यह ध्यान रखना भूल जाते हैं की हम इससे कुछ सीखने को मिल रहा है । अगर आपके प्रोजेक्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है । और आप बस अपनी मंजिल से कुछ ही दूरी पर हैं । तो ठहर जाईए हो सकता है आपने अब तक जो कुछ भी सीखा है। उसका इस्तेमाल करते हुए थोड़ा और प्रयास करने पर आप सफल हो जाएं।
क्यूंकी सीखना बहुत ज्यादा महावपूर्ण है। जानने के लिए क्लिक करें ।
जब आप यह तय कर लेते हो की आपका लक्ष्य क्या था । और आप आजतक क्या क्या हासिल कर पाए हो। अपने कार्य से क्या क्या सीख चुके हो। तो आपको यह देखने मे आसानी होगी की आप अपने तय लक्ष्य से कितनी दूर हो । तथा आपको उसे हासिल करने मे और कितनी मेहनत और वक्त लगने वाला है। और इसे हासिल करने मे क्या कमिया सामने आ रहीं हैं। जिससे आप समझ पाएंगे की आपको किस दिशा मे तथा छेत्रों मे कार्य करने की आवश्यकता है। जिनपे कार्य करके आप निश्चित ही सफलता हासिल कर पाएंगे।
इस पोस्ट से हमने जाना की हमे किसी भी प्रोजेक्ट से Exit Planning बनाते वक्त किन बातों क्या ध्यान रखना चाहिए । हमने जाना की कभी भी Exit करने से पहले हमें अपने लक्ष्य जो हमने शुरुवात मे बनाए थे । अपनी Achievements तथा हमने क्या क्या सीखा । तथा अपने टारगेट तक पहुँचने मे क्या कमियाँ सामने आ रहीं हैं। इन पर ध्यान देना आवश्यक है। जिससे की हम यह तय कर पाते हैं की हमे किन चीजों पर मेहनत करने की आवश्यकता है । जिससे की हम उस कार्य मे सफल हो जाएं । और ये भी की हमे अभी Exit करना चाहिए भी या नहीं। क्यूंकी अक्सर हम किसी भी कार्य को तभी करना छोड़ देते हैं । जब हम सफलता के बेहद करीब होते हैं ।
Read This Article In English