Entrepreneur Meaning ? Entrepreneurship क्या है? हिन्दी मे।

वेसे तो Entrepreneur शब्द अपने आप मे बहुत विशाल मायने रखता है, और आज के जमाने मे यह शब्द बोहोत प्रचलित भी है. क्युकी आज के जमाने मे लोग नये नये Ideas पर कार्य करते रहते है, तथा व्यापार या Business के नये नये तरीके ढूंढते रहते है.। और ये तरीके कई बार इन Businesses के लिए बहुत फायदेमंद भी साबित होते हैं.। और इन तरीकों से अपने व्यापार मे कुछ नया कर जाने का जज्बा रखने, तथा जोखिमे उठाने की हिम्मत रखने वाले को ही Entrepreneur कहते हैं.। व्यापार मे फायदे एवं नुकसान होना स्वभाविक है, अगर आप इन सब के लिए तैयार हैं तो आप भी एक Entrepreneur बन सकते हैं.। तो आईए आगे विस्तार से जानते हैं  “Meaning of Entrepreneur”  तथा Entrepreneurship क्या है, तथा आप एक Entrepreneur कैसे बन सकते हैं।

Entrepreneur

Entrepreneur कैसे बने? 

कई सारे लोगों के मन मे ये सवाल सबसे पहले उठता है की आखिर Entrepreneur बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को क्या चाहिए ? इसके लिए कितनी पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है ? क्या इसके लिए कोई विशेष course या पढ़ाई करने की आवश्यकता है ? Entrepreneur बनने के लिए किसी भी व्यक्ति मे किन खासियतों का होना जरूरी है? अगर आपके मन मे भी ये सारे सवाल हैं तो आगे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें आपके लिए ये बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है ।

बेस्ट वेबसाईट Hosting की सुविधा मात्र 69 रुपए मे बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर HOSTINGER   के साथ

(a)शिक्षा

सबसे पहली बात जो ध्यान मे रखने योग्य है की ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है की आप एक Entrepreneur बनने के लिए किसी विशेष पढ़ाई या कोर्स की जरूरत है आज के जमाने मे या पिछले कई जामनो मे भी आपको कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे जिसमे कई सारे लोग School भी नहीं गए ओर उन्होंने अपनी बुद्धिमानी तथा मेहनत से एक नया और बड़ा व्यापार खड़ा कर दिया।Study

हलाकी आज के जमाने मे शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, तथा अगर आप पढे लिखे है अगर आपने College स्तर तक की पढ़ाई की है तो आपके लिए कोई भी व्यापार या उद्यम शुरू करना तथा उसे चलाना आसान होगा अगर उसमे भी आप अगर कुछ ऐसे कॉर्सेस जेसे “BBA” (Bachelor in Business Administration) तथा “MBA” (Masters In Business Administration) की हुईं हैं तो आपके लिए व्यापार शुरू करना या उसे चलना और भी आसान हो जाता है ।

वेसे इनके अलावा आपने जहा तक जिस भी विषय मे शिक्षा ली है वो भी कोई नया व्यापार शुरू करने तथा उसे सफल बनाने के लिए काफी होता है । क्युकी एक Entrepreneur के लिए उसकी मेहनत तथा आने वाली चुनौतियों की समझ होना उसके किए हुए Courses से ज्यादा आवश्यक है।

(b) जोखिम उठाना (Risk लेना)

जोखिम उठाना एक ऐसी चीज है जो की हर कोई नहीं कर पाता है एक सफल उद्यमी या फिर कहें की एक सफल Entrepreneur बनने के लिए इस गुण का होना बहुत ज्यादा जरूरी है । वैसे जोखिम किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे की वित्तीय जोखिम जो की किसी भी व्यापार मे या उद्यम मे किसी भी Entrepreneur को सबसे पहले बताया जाता है । इसके अलावा भी किसी भी उद्यम मे कई तरह के जोखिम शामिल होते है जेसे की कई बार असफलता हाथ लगने पर आप मानसिक रूप से भी परेशान हो सकते है ओर इस निराशा से उबरने की कला भी आपको आनि चाहिए ।

(c) सकारात्मक होना (Positive होना )

किसी भी Entrepreneur के लिए उसके Idea को लेके सकारात्मक रवैया होना बहुत जरूरी है उसे हर वक्त अपने व्यवसाय को लेके Positive विचारधारा के साथ आगे बड़ना आना चाहिए । अगर आप आने वाले चुनौतियों मे भी Positive Mind Set के साथ आगे बड़ सकते हैं तो आप भी एक सफल entrepreneur बन सकते हैं ।

(d ) Innovative होना

अगर आपने हमेशा कुछ नया करने का जूनन सवार होता है तो ये भी एक Entrepreneur के लिए एक अतिआवश्यक गुणों मे से एक है अगर आप किसी भी समस्या का समाधान किसी innovative तरीके से ढूंढ निकालने मे सक्षम हैं ,तो आप इसको लेके एक नया ओर सफल Business खड़ा कर सकते हैं ।

(E)Entrepreneur में Patient सय्यम अथवा धैर्य का होना

किसी भी Entrepreneur के लिए उसमे सय्यम का होना बहुत आवश्यक है अगर आप Patient रख सकते हैं किसी भी कार्य मे तो आप Meaning Of Entrepreneur को सार्थक करते हैं। तथा आपके सफल होने के chances बड़ जाते हैं। किसी भी नये कार्य मे सफलता रातों रात नहीं मिलती किसी की एक रात की सफलता के पीछे उसके कई रातों की मेहनत होती है। इस लिए किसी भी Entrepreneur के लिए ये बहुत आवश्यक है की वो लगातार मेहनत करता रहे तथा धैर्य के साथ विपिरित परिस्थितियों मे भी अपने कार्यों मे लगा रहे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी । अतः  Patient रखने वाले लोग ही अक्सर सफल हो पाते है तथा Meaning Of Entrepreneur क्या होता है उनसे सिख या जाना जा सकता है।

(f) लक्ष्य निर्धारित होना (Target set करना)

अगर आप अपने व्यवसाय को लेके कोई टारगेट सेट करने मे या कहें उद्देश्य सेट करने मे पीछे रहेंगे तो आप उस व्यसाय को जमाने मे काफी पीछे या कहें असफल हो सकते हैं इसलिए अगर आप एक लक्ष्य (Target) लेके चलें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी तथा आप एक सफल entrepreneur बन पाएंगे। क्युकी बिना लक्ष्य के आप अपने Business को सही दिशा नहीं दे पाएंगे। अगर आप एक target सेट करके चलते हैं तो आप अपने व्यवसाय को एक दिशा देने के साथ साथ उसे सफल भी बना पाएंगे ।

Entrepreneur बनने के लिए कितना पैसा लगता है ?  

वेसे तो किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए धन की जरूरत होती ही है।  जिसमे की उस व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआती पूंजी मशीनों या कच्चा माल मे लगने वाला खर्च तथा व्यापार को लगातार चलते रहने के लिए लगने वाला खर्च जेसे की स्टाफ की सैलरी बिजली का बिल या जिस भी स्थान पर आप Business कर रहे है अगर वो किराये की है तो उसमे लगने वाला खर्चा शामिल होता है।

Indian Rupee

 

इसके अलावा भी कई सारे छोटे मोटे खर्चे होते रहते हैं जिसको आपको मुनाफा आने तक खुद हि उठाना पड़ता है ।
अगर एक सार मे कहें की किसी भी business को शुरू करने मे कितना खर्च होगा तो ये कह पाना किसी के लिए भी असंभव ही है क्युकी हर Business मे लगने वाली लागत अलग अलग होती है । और सच कहें तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह का business कर रहे है तथा आप उसमे शुरुआत मे कितना खर्च कर सकते हैं। जो बेहद जरूरी चीजें होती हैं उनपर लगने वाला खर्चा तो करना ही पड़ेगा ।

इसे एक उदाहरण के साथ समझते है अगर आप एक T Shirt Printing का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसमे लगने वाली मशीन का खर्च जोड़ना होगा फिर उस मशीन मे इस्तेमाल होने वाले रंगों का खर्चा भी जोड़ना होगा फिर उसके बाद आपको कच्चे माल के रूप मे बिना प्रिन्ट किए हुए T Shirt के ऊपर लगने वाला खर्च भी उसमे जोड़ना पड़ेगा फिर उसके बाद तैयार माल की पैकिजींग मे लगने वाला खर्च भी उसमे जोड़ना पड़ेगा तथा इन सब के साथ अगर आप डिजाइन भी करना चाहते हैं तो आपको एक Computer का खर्च भी उसमे जोड़ना पड़ेगा। इसके बड़ हर महीने जो बीजलीं का बिल तथा साथ मे कोई स्टाफ भी हो तो उसकी सैलरी का खर्च भी जोड़ना आवश्यक है ।

अब Example के लिए एक मोटा हिसाब लगाते हैं –

मशीनरी का खर्च –
T Shirt Printing मशीन – 200000
Computer – 30000
फर्निचर – 10000
___________________________________
Total – 240000

Raw मटीरीअल कच्चा माल तथा मासिक Monthly लगने वाले खर्चे –
Colors फॉर 2000 t-shirts – 10000
2000 t-shirts – 20000
पैकिजींग – 1000
Electricity बिल – 2000
स्टाफ की Salary – 10000
___________________________________
Total – 43000

अब इन खर्चों मे मशीनरी का खर्च तो एक बार लगने वाला खर्च है तथा Raw मटीरीअल कच्चा माल तथा मासिक Monthly लगने वाले खर्चे आपको हर महीने उठाने होंगे। इससे आप अंदाज लगा सकते हैं की किसी भी व्यापार या business को शुरू करने तथा चलाने मे लगने वाले खर्चों का हिसाब कैसे लगाया जा सकता है।
वैसे सारे दिए हुए खर्चे एक उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं वास्तविकता मे ये अलग या ज्यादा या कम हो सकते हैं।

Entrepreneur बनने का सही वक्त या उम्र क्या होती है ?

इसके लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है एक Entrepreneur के लिए Meaning Of Entrepreneur ही यही है की वो हर वक्त एक नई शुरुआत के लिए तैयार रहते हैं आप चाहे किसी भी उम्र के हों । अगर आपको अपने Idea पर विश्वास है तो आप सफल Entrepreneur जरूर बन सकते हैं।

समाज मे कई सारे ऐसे लोगों के उदाहरण हैं जिनसे की आप सीख सकते हैं की Entrepreneurship के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती । कोई काफी छोटी उम्र मे शरुआत करते है तो कोई काफी देर से ।

सफल Entrepreneurs के कुछ उदाहरण (Example)

वेसे तो सफल Entrepreneurs के example आपको हर जगह मिल जाएंगे। आप अपने आस पास देखिए कोई व्यक्ति जो कोई भी व्यापार आज सफलता पूर्वक कर रहा है, आप उससे सिख सकते है तथा जान सकते हैं की उसने अपने शुरुआत के दिनों मे किन किन परेशानियों का सामना किया तथा आगे सफलता कैसे हासिल की।

और इनके अलावा भी अगर आप इंटरनेट (Internet) या Google मे सर्च करें तो आपको ढेरों ऐसे लोग मिल जाएंगे जो की आज एक सफल entrepreneur के रूप मे जाने पहचाने जाते हैं । जैसे की Tata Group के श्री रतन टाटा, Oyo Rooms के संस्थापक (Founder) श्री रितेश अग्रवाल, PayTm के संस्थापक (Founder) श्री विजय शेखर शर्मा, Facebook के Founder श्री मार्क जकरबर्ग, Tesla के श्री एलोन मस्क, Reliance के संस्थापक (Founder) श्री धीरू भाई अम्बानी ।

ऐसे ही सैकड़ों उदाहरण आप देख सकते है जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं तथा “Meaning of Entrepreneur” क्या है ? जान सकते हैं तथा एक सफल उद्यमी Entrepreneur बन सकते हैं।

निष्कर्ष  Conclusion  –

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की “Meaning of Entrepreneur”क्या है। तथा एक Entrepreneur बनने के लिए किन गुणों का होना आवश्यक है । वैसे तो “Meaning of Entrepreneur” खुद मे बहुत विशाल मायने लिया हुआ है । क्युकी हर एक व्यक्ति के लिए Entrepreneur होना एक अलग अर्थ रखता है किसी के लिए ये एक मात्र Buisness करने का अलग तरीका है टी किसी के लिए ये समाज मे परिवर्तन लाने का जरिया अब ये आप पर निर्भर करता है की आप किसी Entrepreneur को किस नजर से देखते हैं । 🙂

हमारी वेबसाईट से Entrepreneurship के बारे मे और सीखने के लिए यहाँ

क्लिक करें

https://udyamguru.com/category/entrepreneurship/

Read This Article In English

What is the New meaning of entrepreneurship? 3 Things You Must Know.

Share your love

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *