MBA Chai Wala Biography In Hindi करोड़पति-चाय-वाला

MBA Chai Wala आज कल हर जगह यह नाम बहुत ज्यादा प्रचलित है जिसे देखो हर जगह हर वक्त MBA Chai Wala बस यही रट लगा रखा है आखिर है कौन ये MBA Chai Wala ? आइये जानते हैं ।

MBA-Chai-Wala (MBA Chai Wala image Courtesy Instagram Profile Of MBA Chai Wala)

 

MBA Chai Wala Mr. प्रफुल्ल बिल्लोरे की शुरुवाती जीवन –

14 जनवरी साल 1996 धार इंदौर मध्यप्रदेश मे जन्मे MBA Chai Wala का असली नाम प्रफुल्ल बिल्लोरे है । इनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं हुईं एक सरकारी कॉलेज से B-Com की पढ़ाई करने के बाद MBA की पढ़ाई करने के लिए Cat एवं Mat की तैयारी करने लगे 2 साल तक ।

फिर सफलता ना मिलने पर वे सब छोड़ कर भारत देश घूमने लगे । और घूमते घूमते उन्होंने सोच की कुछ काम करना है कब तक घूमते रहेंगे । सो उन्होंने Mc-Donalds मे काम करना शुरू किया 37 रुपये प्रति घंटे की तनख्वा मे। वो भी ये सोच कर की दुनिया के सारे बड़े अरबपति शुरुआत मे यही काम किया करते थे।

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता सबको काम करना है चाहे वो प्रधानमंत्री हों या चाय वाला”

MBA-Chai-Wala-Shop (image From MBA Chai Wala Instagram)

MBA Chai Wala कैसे बनाया इसके पीछे की कहानी –

जब वे 3 – 4 महीने Mc Donalds मे काम कर रहे थे तो उन्होंने उसी से प्रेरणा ली की ये कंपनी Burger बनाते बेचते इतने बड़े होगए। तो मै भी ऐसे ही कुछ करता हूँ । फिर काफी सारे आइडियास पर सोचने के बाद उन्होंने सोचा की चलो चाय बनाते हैं।

लोगों कि परछाई बनने से अच्छा है मेरी खुद की चाय की दुकान”

क्यूंकी चाय हि एक ऐसी चीज है जो पूरे हिंदुस्तान को कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामाख्या तक जोड़ती है। हर कोई चाय पिन पसंद करता है । वे बताते है की चाय ही है जिसने उन्हे CAT के Exam की तैयारी के वक्त जिंदा रखा था ।

पूरे हिंदुस्तान का एक ही National ड्रिंक है चाय” 

फिर पापा से 8 हजार से 10 हजार उधार लेके अहमदाबाद के SG हाइवे पे छोटी सी चाय की टपरी से शुरुवात की लोगों से मेलजोल बड़ा।  लोगों ने उनके इस प्रयास को काफी सराहा धीरे धीरे धंधा बड़ता चला गया फिर उन्होंने Mr. Billore के आगे Ahemdabad लगा दिया और ऐसे बना MBA चाय वाला ।

वे कहते हैं

“Dream Big Start Small Act Now”

शरूरवात मे उन्हे इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब वे हाइवे के किनारे अपनी चाय की दुकान चलाते थे तो कुछ दिनों बाद उन्हे वहाँ से Municipality द्वारा हटा दिया गया था फिर कुछ दिनों तक खाली बैठने के बाद उन्होंने आईआईएम के पास एक दुकान किराये से लेके फिरसे शुरुवात की ।

MBA Chai Wala ने कैसे चाय की दुकान से खड़ा किया इतना बड़ा कारोबार –

शुरुवात मे उन्हे बाकी Entrepreneurs की तरह काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । शुरुवात मे जब उन्होंने अपनी दुकान का नाम MBA Chai Wala रखा तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाया Memes बनाए । और कई कस्टमर तो दूर से उनका मजाक उड़ा कर हस कर चले जाते थे।

धीरे धीरे उनके यूनीक आइडियास के दम पर उन्होंने देश विदेश मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालाकी चाय बनाने का काम है बड़ा सिम्पल पर इसे उन्होंने अपने आइडियास तथा वाणी कौशल के दम पर इतना बड़ा बना दिया।

नेटवर्किंग पॉइंट बनाया –

उन्होंने अपनी चाय की दुकान के माध्यम से कई छोटे बड़े इवेंट्स किए । उन्होंने अपनी दुकान पर  Entrepreneurship से लेके सोशल कॉज़ तक नारी शशक्तिकरण , के लिए नेटवर्किंग पॉइंट बनाया ।

शुरुआत मे उन्होंने अपनी दुकान पर एक व्हाइट बोर्ड लगा कर लोगों को जॉब ढूँढने से लेके शादी तक मे मदद की। उदाहरण के तौर पर अगर किसी की कोई जॉब नहीं मिल रही तो वो उनके शॉप पर व्हाइट बोर्ड मे अपना मोबाईल नंबर एवं Qualification लिख जाता और जब भी कोई व्यक्ति जो उनकी दुकान पर चाय पीने आता अगर उसे अपने अपने व्यवसाय या कार्यालय  के लिए उसकी आवश्यकता होती तो वो उनसे कॉल करके वह जॉब उनको ऑफर कर देते ।

सिंगल्स को फ्री चाय  –

इन्ही सब चीजों के बीच मे उन्होंने Valentines Day पर इस देश के सभी सिंगल्स को फ्री चाय पिलाई । साल 2019 मे उनका यह ईवेंट देश विदेश मे Globaly वाइरल हुआ। उनके इस ईवेंट को CNN ,Aajtak जैसे न्यूज चैनल्स ने कवर किया ।

MBA-Chai-Wala-Event (image From Instagram )

और उनकी इसी लगन और मेहनत तथा युनीक आइडियास के दम पर उनकी कंपनी का टर्न ओवर 3 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

वे कहते हैं –

पूरी दुनिया मे हम फैलेंगे दुनिया की हर गली मे MBA Chai Wala होगा ये मेरा सपना नहीं ये लक्ष्य है।”

चाय की दुकान के अलावा वे अब

MBA Chai Wala Acedamy तथा MBA Chai Wala Foundation भी चलाते हैं ।

आधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाईट  चेक कर सकते हैं।

https://mbachaiwala.com

सीख –

ऊनसे ली जा सकने वाली सबसे बड़ी सीख तो यही है की कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस आपको अपना काम ईमानदारी के साथ करना है।

हमारे वेबसाईट पर अन्य Success स्टोरी पढ़ने के liye यहाँ Click करें

https://udyamguru.com/category/success-stories

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *