Peyush Bansal Biography in Hindi-पीयूष बंसल का जीवन परिचय

हैलो दोस्तों आप सभी ने Shark Tank India शो तो शायद देखा ही होगा। कुछ दिनों पहले यह शो टीवी मे काफी लोकप्रिय हुआ और इसी शो मे आप सभी ने एक जज Peyush Bansal के बारे मे तो सुना ही होगा।

खैर सुना हो या नहीं आज हम सभी यहाँ Shark Tank India शो के जज Peyush Bansal के बारे मे जानने की कोशिश करेंगे ।

Peyush-Bansal-shark-tank-india-judge (Sreen snap of Shark tank india show)

Peyush Bansal कौन हैं

पीयूष बंसल Shark Tank India के जज होने से पहले Lenskart के संस्थापक हैं जिसकी मार्केट वैल्यू आज 38000 करोड़ रुपये है । वे एक ऐक्टिव इन्वेस्टर भी हैं । आईए थोड़ा विस्तार से जानते हैं उनके जीवन तथा कार्य के विभिन्न पहलुओ के बारे में ।

पीयूष बंसल का शुरुआती जीवन –

37 वर्षीय पीयूष बंसल का जन्म 26 April 1985 मे न्यू दिल्ली मे हुआ, उनके पिता पेशे से एक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट तथा माता श्रीमति किरण बंसल एक गृहणी हैं । उनके परिवार का मुख्यतः कापर वायर का बिजनेस है , जो की उनके परिवार द्वारा चलाया जाने वाला एक जॉइन्ट फॅमिली बिजनेस है ।

Peyush Bansal की शिक्षा –

उनकी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के Don Bosco हाई स्कूल से हुई। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी (IIT) से करनी चाही पर उनका सिलेक्शन नहीं हुआ । इसके बाद वह कनाडा चले गए वहाँ उन्होंने Mc Gill University से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे स्नातक की डिग्री ली । फिर वह भारत लौट आए और IIM बैंगलोर से MBA की डिग्री हासिल की ।

उनके कार्य क्षेत्र –

IIM से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हे सन 2007 मे अमेरिका मे अवसर मिला Microsoft मे Programm Manager के तौर पर कार्य करने का । और फिर वहाँ कुछ वक्त कार्य करते हुए उन्हे यह एहसास हुआ की उन्हे अपनी जिंदगी मे कुछ बड़ा करना है । वे समाज मे कुछ परिवर्तन लाना चाहते थे तथा अपना स्वयं का कुछ कार्य करना चाहते थे।

और अपने इसी सपने कों पूरा करने के लिए वे फिरसे भारत लौट आए , तथा नये नये आइडियास पर कार्य करने लगे । उन्होंने शुरुआत मे सर्च माय कैम्पस नाम से एक क्लासिफाइड वेबसाईट की शुरुआत की । जिससे वे स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज के आस पास रहने के लिए रूम , पार्ट टाइम जॉब रेस्टोरेन्ट ट्रांसपोर्ट आदि खोजने मे मदद करते थे ।

उनका यह स्टार्टअप भी ठीक ठाक चला । उन्होंने और भी कई सारे स्टार्टअप लॉन्च कीये पर बकियों मे उन्हे सफलता हासिल नहीं हुई ।

इसके बाद उन्होंने सन 2010 मे अपने 2 दोस्तों अमित चौधरी तथा सुमीत कपाही के साथ मिलकर Lenskart की स्थापना की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

peyush-bansal-and-amit (from Peyush bansal instagram)

 

Peyush Bansal और Lenskart का सफर –

सन 2010 मे जब उन्होंने Lenskart की स्थापना की तब उनका मकसद इस देश के हर जरुरतमन्द व्यक्ति को एक अच्छी Quality का चश्मा Online उपलब्ध करवाना था । https://www.lenskart.com

उस वक्त उन्होंने अपनी समझदारी से मार्केट मे मौजूद बहुत बड़े गप को पहचान लिया , और उन्हे वहाँ एक बहुत बड़ी समस्या दिखी । उन्होंने देखा की भारत मे बहुत सारे लोगों को जिनको सच मे चश्मे की जरूरत है वे भी इसे अवेयरनेस की कमी की वजह से इस्तेमाल नहीं कर रहे ।

उन्होंने इसी गप को पूरा करने मे अपना पूरा ध्यान लगे और सफलता हासिल की । शुरुआत मे वे केवल लेनसे ही बेचा करते थे । बाद मे वे धीरे धीरे Sunglasses भी बेचने लगे ।

शुरुआत मे Peyush Bansal ने Lenskart को सिर्फ अनलाइन मोड तक ही सिमित रखा बाद मे उन्होंने मार्केट को समझते हुए इसके फ्रैन्चाइज़ मोडेल को Promote करना भी शुरू कर दिया । और आज पूरे देश मे Lenskart के 80 से भी ज्यादा रीटेल स्टोर्स मौजूद हैं।

lenslkart-store

उनका लक्ष्य है भारत के हर जरूरत मंद व्यक्ति को पावर चश्मा उपलब्ध करवाना वो भी वाजिब दाम मे । वे अपने Customers को फ्री आई चेकअप भी देते हैं । तथा अपने सर्विसेज़ को वे रीमोट एरियास मे पहुचाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

Lenskart की मार्केट वैल्यू –

पीयूष और उनकी टीम ने अपनी मेहनत के दम पर सन 2019 मे यूनिकॉर्न क्लब ($1 बिलियन )  मे एंट्री की । और आज इनके कंपनी की वैल्यू $5 बिलियन आँकी गई है। जो की भारतीय रुपये के हिसाब से 38000 करोड़ रुपये होती है।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे लिंक पे जा कर इसकी पुष्टि कर सकते हैं

Lenskart Unicorn Entry

Lenskart $5 billion Entry

Peyush Bansal से ली जा सकने वाली शिक्षा-

पीयूष बंसल ने आज जो भी सफलता हासिल की है वह अपने मेहनत के दम पर की है , वे कहते है किसी को भी कभी भी मेहनत करने से डरना नहीं चाहिए तथा समाज मे बदलाव आए ऐसा कार्य करना चाहिए । और कभी भी अपनी असफलता से हार नहीं माननी चाहिए ।

एसी हि अन्य सक्सेस स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

https://udyamguru.com/category/success-stories/

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *