Radhakishan Damani Biography In Hindi – D Mart वाले

Radhakishan Damani शेयर मार्केट के निवेशक से D-Mart के संस्थापक तक का सफर Radhakishan Damani जी के लिए काफी शानदार रहा है इस बीच उन्होंने अपनी सूझ बुझ ओर मेहनत से D-Mart की स्थापना की। और जेसे ही उन्होंने D-Mart का आईपीओ लॉन्च किया वे भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची मे दूसरे स्थान पर आ गए । आइये समझते हैं की केसे उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत की तथा आज जिस मुकाम पर वो हैं वहा तक का सफर उन्होंने कैसे शुरू किया ।

Radhakishan Damani का शुरुवाती जीवन  –

श्री Radhakishan Damani जी  का जन्म राजस्थान के बीकानेर के माहेश्वरी परिवार मे 1954 मे हुआ। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई शुरू तो की परंतु अपना खुद का Buisness शुरू करने के उद्देश्य से उन्होंने पढ़ाई बीच मे ही छोड़’ दी तथा अपने पिता श्री Shivkishan Damani की तरह वर्ष  1980 से शेयर मार्केट से अपने करिअर की शुरुआत की। वैसे अगर आपने “हर्षद मेहता scam 1992 ” फिल्म देखि है तो आप कह सकते है की उसमे माहेश्वरी का जो किरदार है, वो इन पर ही आधारित है। उन्होंने अपने शुरुवाती दिनों मे निवेशक चंद्रकांत संपत जी से प्रेरणा लेकर शेयर मार्केट का ज्ञान हासिल किया।

Rashakishan damani

Radhakishan Damani के कार्य क्षेत्र –

Share मार्केट –

उन्होंने शुरुरवात मे अपना करियर बाल बीयरिंग Buisness से शुरू किया था । परंतु उसमे Radhakishan Damani जी को सफलता हासिल नहीं हुई उल्टा उन्हे इस Buisness मे नुकसान उठाना पद रहा था । इसके बाद Radhakishan Damani जी ने शेयर मार्केट मे कदम रखा उस वक्त उनकी उम्र महज 32 वर्ष की थी । फिर वहा से उन्होंने कभी  पीछे मूड कर नहीं देखा ।  शेयर मार्केट मे लोग उन्हे Mr White एण्ड White कह कर बुलाते थे। और शेयर मार्केट मे उनकी सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की इंडिया के वारेन बफै कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala भी उन्हे Apna गुरु मानते हैं।

Retail Buisness –

सन 1999 यही वो साल था जब Radhakishan Damani जी ने शेयर मार्केट से Retail Buisness मे अपना कदम रखा। वे उस वक्त Apna Bajar नाम की सहकारी Buisness की फ्रैन्चाइज़ शुरू की थी । ये वो वक्त था जब देश के जाने माने दिग्गज Reatil कारोबारी Kumar Mangalam Birla तथा Future ग्रुप के Kishore Biyani ईस सेक्टर मे आए भी नहीं थे ।

इसके बाद सन 2000 मे उन्होंने शेयर मार्केट से हट कर सन 2002 मेD-Mart का  पवई मुंबई मे पहला स्टोर ओपन किया । वेसे d-Mart ब्रांड नेम Avenue Supermarts Limited कंपनी के अंतर्गत आता है जिसके मालिक Radhakishan Damani  जी है । आज देश भर मे D-Mart के 230 से भी ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं।

D-mart

इसके बाद सन 2017 मे Avenue Supermarts Limited कंपनी Public हुईं यानि की शेयर बजार मे लिस्ट हुईं, और 24 घंटे मे ही Radhakishan Damani जी की संपत्ति 100% बढ़’ गई ।  21 मार्च 2017 को जब उनकी कंपनी Avenue Supermarts Limited शेयर बाजार मे लिस्ट हुईं तो 604.40 के भाव पर लिस्ट हुईं जबकि इसके शेयर का इशू प्राइस 299 रुपए था । यह सीधा सीधा 102 % का रिटर्न था जो की उनकी कंपनी के शेयर ने एक ही दिन मे दिया था । यह आज तक के इतिहास मे सबसे सफल लिस्टिंगस मे से एक थी। और आज Avenue Supermarts Limited के एक शेयर की प्राइस 3500 रुपए है। और इसकी वजह है d – mart का इस देश का सबसे बड़ा Retail Buisness होना ।

Radhakishan Damani जी की जीवन शैली –

श्री Radhakishan Damani जी एक साधारण जीवन शैली मे ही विश्वास रखते हैं। वे सफेद सादे कपड़े पहनना पसंद करते हैं , इसी वजह से शेयर बाजार मे उन्हे Mr White एण्ड White  कह कर बुलाया जाता था । वे अपने कार्य से बोहोत ज्यादा प्रेम करते हैं। तथा सोशल मीडिया या मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं ।

वैसे तो वे भारत के 6 th सबसे अमीर व्यक्ति हैं, तथा उनकी कुल संपत्ति $16 अरब के आस पास है। और उन्होंने हाल ही मे “अप्रैल 2021 मे  1000 करोड़” मे सबसे महंगा बांग्ला खरीदा जिसकी वजह से वो सुर्खियों मे आगए । उससे पहले Radhakishan Damani जी हर्षद मेहता Scam 1992 वेब सीरीज के माहेश्वरी नामक किरदार जो की उनपे आधारित बताया गया उसकी वजह से भी सुर्खियों मे रहे ।

वैसे तो Radhakishan Damani जी अपना ज्यादातर वक्त Buisness और फॅमिली कोही देते हैं , और इनके साथ ही अपना सारा समय व्यतीत करते हैं। वे सदेव लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं तथा सादगी से अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

Radhakishan Damani जी के जीवन से सीखने योग्य बातें – 

Radhakishan Damani जी अपना कार्य शांति से करना पसंद करते हैं तथा वे हर काम काम पुरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करते हैं ।  D-Mart के सफल होने की वजह भी यही है, वे अपने ग्राहकों तथा कर्मचारियों का पूरा खयाल रखते हैं,  वे किसी भी कार्य मे हड़बड़ी करना पसंद नहीं करते तथा धीरे चलने तथा दूर तक चलने मे विश्वास रखते हैं। वे अपना जीवन सादगी से जिना  पसंद करते हैं। तथा अपने इसी व्यक्तित्व को वे अपने कार्य मे भी उतारते हैं। वे आज इस देश के सफलतम Buisness Man भी इसी वजह से हैं क्यूंकी वे अपने काम से प्यार करते हैं। तथा आप  उनसे सिख सकते हैं की अपने जीवन मे एक सफल Entrepreneur कैसे बने ।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *