Rishi Sunak ब्रिटेन के प्रधानमंत्री-Prime Minister Of United Kingdom

Rishi Sunak आज देश ही नहीं पूरे विश्व मे इस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। खासकर के यूनाइटेड किंगडम अर्थात ब्रिटेन मे । दरअसल बात ये है की ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। और आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की वह पिछले बार की फाइनल राउंड मे conservative पार्टी की पार्टी मेम्बर्स की वोटिंग मे पूर्व प्रधानमंत्री Liz Truss से हार गए थे।

इसके बाद Liz Truss 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लेकिन फिर Economy की खस्ता हालत को सुधारने हेतु उनकी पॉलिसी की काफी आलोचना हुईं और सभी ने पाया की इससे देश और भी ज्यादा आर्थिक संकट से घिर सकता है । इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से महज 45 दिनों मे इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद दोबारा Conservative पार्टी लीडर के चुनाव मे Rishi Sunak को पार्टी का नेता चुन लिया गया और वे Rishi Sunak ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री चुन लिए गए।  तो आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों को ।

Rishi Sunak

Rishi Sunak का प्रारम्भिक जीवन –

12 मई सन 1980 को साउथेम्पटन मे ऋषि सुनक का जन्म हुआ । आज उनकी उम्र 42 वर्ष की है। उनका जन्म एक पंजाबी हिन्दु परिवार मे हुआ उनके दादा दादी भारत के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे । वे भारत से 1960 के दशक मे पूर्वी अफ्रीका गए थे फिर वे वहां से अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन मे आकर बस गए ।

उनके पिता यशवीर सुनक एक डॉक्टर थे तथा उनकी माता उषा सुनक एक केमिस्ट शॉप अर्थात एक मेडिकल शॉप चलाती थीं। उनकी पत्नी का नाम अक्षता मूर्ती है वे इंफ़ोसिस के फाउन्डर पद्मश्री नारायण मूर्ती की बेटी हैं ।

Rishi Sunak And Akshata Murthy

Rishi Sunak की शिक्षा –

Rishi सुनक की प्रारम्भिक शिक्षा साउथेम्पटन मे ही हुई , फिर उन्होंने विन्चेसटर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की । फिर सन 2001 मे उन्होंने Oxford यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र मे फर्स्ट क्लास डिग्री हासिल की ।

फिर उसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमरीका चले गए और कैलिफोर्निया स्थित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से सन 2006 मे MBA की डिग्री हासिल की वे पढ़ाई मे काफी होशियार छात्र थे। वह इस दौरान फुल ब्राइट स्काॅलर शिप पर रहे।

ऋषि सुनक के कार्य क्षेत्र –

Rishi Sunak ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद Entrepreneurship मे हाथ अजमाया । वे एक इनवेस्टमेंट फर्म के को फाउन्डर रहे । उनके फर्म ने  सिलिकॉन वैली और बंगुलुरु मे बिजनेस किया । साथ ही ब्रिटेन मे छोटे बिजनेस को भी फंड किया ।

उन्होंने अपना कुछ समय गोल्डमैन साक्स के साथ भी कार्य करते हुए बिताया । Rishi Sunak बिजनेस मे भी काफी सफल रहे’।

Rishi Sunak का राजनीति मे प्रवेश –

साल 2015 मे Rishi Sunak ने राजनीति मे प्रवेश किया उन्होंने ऑक्सफोर्ड की रेकॉमेंड सीट से चुनाव जीता, और ब्रिटेन की संसद मे MP (सांसद)  बने । आपको यह बात दें की रेकॉमेंड सीट conservative पार्टी का गड़ रही है।

Rishi Sunak ने साल 2017 और 2019 मे भी इसी सीट से चुनाव जीता । इसी दौरान वे उस समय की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के कार्यकाल मे उनके कैबिनेट मे जुनियर मिनिस्टर के तौर पे कार्यरत रहे ।

इसके बाद फरवरी 2020 मे उस समय के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री  Boris Johnson ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया इसी दौरान उन्होंने सुनक को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी । इस पद मे आने से पहले उनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती थी ।

Boris Johnson

फिर कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने ने देश के लिए आर्थिक क्षेत्र मे कई ऐसे कार्य कीये कुछ ऐसे पैकेज तैयार कीये जिनकी चर्चा पूरे विश्व मे हुई । इसके बाद तो वे ब्रिटिश सरकार का चेहरा बन गए वे नियमित तौर पे न्यूज चैनल्स मे इंटरव्यू देने लग गए । तथा कई पैनल्स मे भी वे नियमित तौर पर दिखाई देने लग गए। ।

फिर 7 जुलाई  2022 को  बोरिस जॉनसन ने पार्टी गेट मे नाम आने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो उन्होंने भी वित्तमंती’ के पद से  इस्तीफा दे दिया । और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के चुनाव मे सामने आगए । हांलाकी पार्टी  लीडर के चुनाव मे वे पहले 5 राउंड मे आगे रहने के बाद फाइनल राउंड मे Liz Truss से हार गए।

Liz Truss

लेकिन महज 45 दिनों के अंदर October 2022 मे Liz Truss ने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । और जब दोबारा पार्टी लीडर का चुनाव हुआ तो वे इसमे विजयी हुए । और ईस तरह से वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुन लिए गए।

उन्होंने अपने पहले सम्बोधन मे देश मे चल रही आर्थिक समस्या को जनता से जुड़ के समाधान करने की बात कही।

Rishi Sunak से जुड़े कुछ तथ्य –

  • ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले वित्त मंत्री रहे ।
  • उन्होंने अपने कार्यकाल मे Brexit का समर्थन किया ।
  • वे भारत के अरबपति बिजनेसमेन तथा इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद भी हैं । वे नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ती के पति हैं दोनों की पहली मुलाकात Stanford यूनिवर्सिटी मे हुईं थी । जिसके बाद दोनों ने एक दूजे से शादी कर ली।
  • वे अपनी धर्म पत्नी अक्षता मूर्ती के टैक्स स्टैटस को लेके भी  आलोचकों के निशाने पर रहें हैं।
  • उनके पास अमरीका का ग्रीन कार्ड होने के कारण भी वे अपने आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।
  • जब पार्टी गेट मे उनका भी नाम आया तो उन्हे भी पेनल्टी नोटिस आया ।
  • कई सारी आलोचनाओ से घिरे होने के बावजूद  तथा एक एक बार पार्टी लीडर का चुनाव हारने के बावजूद वे दोबारा चुनाव लड़े तथा पार्टी के नेता चुन लिए गए , एवं आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।

Rishi Sunak

ऋषि सुनक से सीखने योग्य बातें –

Rishi Sunak से सीखने योग्य सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए तथा अपने स्वभाव को हमेशा ऐसे बनाए रखना चाहिए की हमे कोई भी मौका मिले जिससे हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बड़ पाए तो हमे उस मौके को जरूर भुनाना चाहिए । तथा हमे हमेशा खुद पर विश्वास होना चाहिए तथा अपने परिवार तथा अपने टीम मेम्बर्स तथा अपने आस पास मौजूद सच्चे दोस्तों को साथ लेकर चलना चाहिए ।

About Rishi Sunak In Wikipedia

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *