सन 2023 से आप हो सकते है INCOME TAX FREE !!

जैसे जैसे साल 2022 गुजरता जा रहा है , वैसे वैसे आगामी Union Budget 2023 की चर्चा हर जगह जोर पकड़ने लगी है। और कयास लगाए जा रहे हैं की हमे इस बजट मे टैक्स छूट देखने को मिल सकती है ।  ऐसे मे आपं ओर हम INCOME TAX FREE हो सकते हैं। आईए जानते हैं।

बात करें यूनियन बजट 2023 की तो इसको लेकर सरकारी अम्लों मे बैठकों क दौर शुरू हो गया है। और इसके साथ आ रहि खबरों की माने तो  (CII) यानि की भारतीय उद्योग परिसंघ ने सरकार को सुझाव दिया है की व्यक्तिगत Income Tax की दरों मे कटौती की जाए , जिससे की 5.83 करोड़ टैक्स दाताओं को सीधे लाभ होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने शुरू किया Budget 2023 पूर्व बैठकों का दौर –

जैसे ही सरकार ने Union Budget 2023 की प्रक्रिया शुरू की , वैसे ही भारत सरकार मे वित्त मंत्री निर्मला सितारमण जी ने बजट पूर्व बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

nirmala sitaraman From Nirmala sitaraman Facebook Profile

और बजट 2023 पर मुख्य मंथन होने से पूर्व ही अब मांग उठने लगी है की सरकार आगामी बजट मे व्यक्तिगत Tax दरों मे कटौती करे।

CII की तरफ से आया सुझाव –

मंत्रालयों मे मौजूद कई अधिकारियों के हवाले से ये खबर आई है की (CII) भारतीय उद्योग परिसंघ ने आगामी Union Budget 2023 मे टैक्स कटौती का सुझाव दिया है।

INCOME TAX FREE होने से नौकरी पेशा के साथ साथ व्यवसायियों को भी होगा लाभ –

गौर तलब है की अगर (CII) भारतीय उद्योग परिसंघ के इस सुझाव को मन लिया जाता है , और आगामी Union Budget 2023 मे टैक्स की दरों मे कटौती की जाती है , तो इससे कई सारे लाखों कर दाता INCOME Tax Free हो जाएंगे और कुल मिला कर बात करें तो इससे सीधे 5.83 करोड़ लोगों को सीधे फायदा पहुंचेगा । जो की Income टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं।

इनमे नौकरीपेशा के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी शामिल है। (CII) भारतीय उद्योग परिसंघ की तरफ से दिए गए प्रस्ताव मे कहा गया है की अर्थव्यवस्था मे मांग को पुनर्जीवित करने के लिए ये टैक्स कटौती काफी फायदेमंद साबित होगा । जिससे की देश की अर्थव्यवस्था मे थोड़ी तेजी आने की संभावना भी बड़ जाएगी।

ref- https://www.moneycontrol.com

(CII) भारतीय उद्योग परिसंघ ने GST दरों को भी काम करने का सुझाव दिया –

(CII) भारतीय उद्योग परिसंघ की माने तो उन्होंने विभिन्न जीएसटी दरों को भी काम करने का सुझाव या कहें प्रस्ताव सरकार को भेजा है। जिससे कि कई सारे Economy Experts की राय है की इससे ओवर ऑल  Tax Collection मे बढ़ोतरी होगी।

Nirmala Sitaraman In meeting From Nirmala Sitaram Facebook

Union Budget 2022 मे Tax दरों  कोई बदलाव नहीं था –

इन सब बातों के बीच ध्यान देने योग्य बात ये भी है की पिछले आम बजट मे भी सरकार ने टैक्स दरों मे कोई बदलाव नहीं किया था , जिससे की आम जनता के Tax Free हो जाने का सपना अधूरा स ही रह गया था।

पिछले वित्त वर्ष मे सरकार ने (CII) भारतीय उद्योग परिसंघ के सुझाव को नहीं माना था अब देखने योग्य बात ये है, की क्या सरकार इस बार ये सुझाव मानते हुए लाखों करदाताओं के Tax Free होने के सपने को पूरा करती है या नहीं।

Income Tax Free मुहिम पर पूर्व वित्त मंत्री कई बार कर चुके हैं चर्चा –

ध्यान देने योग्य बात ये है की इस विषय पर कई पूर्व वित्त मंत्री अपनी सैद्धांतिक सहमति जताते रहें हैं। जिनमे मौजूद सरकार के ही पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी भी शामिल थे।

सरकारी खजाने मे कुछ समय के लिए पड़ सकता है असर  –

गौतलब है की सरकार अगर लाखों कर दाताओं के मौजूदा टैक्स दरों मे बदलाव करते हुए Income Tax Free के सपने को पूरा कर देती है तो इससे भारत सरकार के खजाने मे थोड़ा असर पड़ सकता है। लेकिन क्यूंकी Income Tax छूट मे मिला पैसा लोग नई खरीदारी मे करेंगे या फिर इनवेस्टमेंट करेंगे तों इससे सरकार को अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा मुनाफा होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जिससे की देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने मे मदद मिलेगी।

खैर आशा तो यही करेंगे की इससे सीधे सीधे देश की जनता और देश की अर्थव्यवस्था को फायदा ही पहुचे। आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, इस विषय मे आपको क्या राय है , हमे कॉमेंट करके जरूर बताना।

❤️ जय हिन्द जय भारत ❤️

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *