Warren Buffett Biography In Hindi दुनिया के महानतम निवेशक

Warren Buffett विश्व के 5 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं वे पूरे विश्व के निवेश गुरु भी हैं, उन्हे विश्व मे अबतक का सबसे महानतम निवेशक माना जाता है। आईए जानते हैं उनसे जुड़ी हुईं कुछ बातें जिनसे हम अपने जीवन मे कुछ सीख हासिल कर सकते हैं।

बेस्ट वेबसाईट Hosting की सुविधा मात्र 69 रुपए मे बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर HOSTINGER   के साथ

Warren Buffett जी का शुरुआती जीवन –

उनका पूरा नाम Warren Edward Buffett है उनका जन्म 30 अगस्त सन 1930 को ओमहा नेब्रास्का यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका मे हुआ । उनके पिता श्री Howard Buffett एवं माता Leila Buffett थीं । उनका शुरुआती जीवन यहीं बीता । उनके पिता भी एक शेयर ब्रोकर थे , तथा बाद मे वे रीपब्लिक पार्टी से अमेरिकी सांसद भी बने । जिसकी वजह से Warren Buffett को कुछ समय वाशिंगटन डीसी मे भी बिताना पड़ा ।

Warren Buffett (Credit - Mark Mathosian https://www.flickr.com/photos/markgregory/6404723397/in/photostream https://creativecommons.org/licenses/by-nc-sa/2.0/)

शिक्षा –

श्री Warren Buffett ने अपनी शुरुआती शिक्षा Rose हिल एलेमेन्टरी स्कूल से 1942 तक ली । उसके बाद वे 1947 मे वूडरो विल्सन हाई स्कूल से Graduate हुए । Warren Buffett अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई करते हुए जो उन्होंने साइड Buisness और ईनवेस्टमेंट वेन्चर शुरू किया था उसमे सफलता हासिल करने के बाद, वे अपने पिता के Buisness मे सहयोग करना चाहते थे । पर उनके पिता ने उन्हे ऐसा करने से रोक दिया तथा उन्हे अपनी पढ़ाई पूरी करने को कहा ।

सन 1947 मे उन्होंने Wahtron School Of The University Of Pensilveniya से कॉलेज की पढ़ाई शुरू की बाद मे उन्हे यूनिवर्सिटी Of नेब्रास्का Transfer कर दिया गया जहां से वे मात्र 19 वर्ष की आयु मे ही बैचलर ऑफ साइंस इन बिसनेस् ऐड्मिनिस्ट्रैशन मे  Graduate हो गए थे।

हावर्ड बिसनेस स्कूल ने किया था रिजेक्ट-

श्री Warren Buffett ने हावर्ड बिसनेस स्कूल मे आगे की  पढ़ाई के लिए अप्लाइ किया पर वो रिजेक्ट हो गए । इसके बाद उन्होंने कोलम्बिया बिसनेस स्कूल ऑफ कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन ईकनामिक्स मे पढ़ाई पूरी की ।

इसके बाद उन्होंने New York Institute Of Finance अटेन्ड किया जहां वे अपने गुरु Graham Newman से मिले तथा उनसे शेयर मार्केट के महत्वपूर्ण गुर सीखे ।

श्री Warren Buffett जी शुरुआत से ही काफी युवा अवस्था मे ही इनवेस्टमेंट बिसनेस मे रुचि दिखाने लगे थे। वो एक किताब (One Thousand Ways To Make $1000) जो उन्होंने ओमाह पब्लिक लाइब्रेरी से ली थी काफी प्रभावित थे।

श्री Warren Buffett जी के कार्य क्षेत्र –

Warren Buffett जी का शुरुआत से ही इनवेस्टमेंट के क्षेत्र मे काफी रुचि थी । मात्र 11 वर्ष की आयु मे उन्होंने अपने बचाए हुए 120$ से जो उन्होंने बड़ी ही मेहनत से कोल्ड ड्रिंक्स , मूंगफली , एवं मैगजिन बेच कर कमाए थे , Citi Services Preffered नाम की कंपनी के 114.75 $ मूल्य के 3 शेयर खरीदे । उनकी बहन ने भी उनके साथ साथ उसी कंपनी के 3 शेयर खरीदे ।

परंतु दुर्भाग्यवश किसी कारण उस कंपनी के शेयर मे गिरावट आ गई। जिसके कारण उनकी बहन उन्हे अपने कीये हुए इनवेस्टमेंट के लिए उन्हे तंग करने लगी । परंतु कुछ समय बाद जब उस कंपनी के शेयर मे वापस से तेजी आई तो उन्होंने उन्हे मात्र 5$ के मामूली से प्रॉफ़िट मे बेच दिया। लेकिन कुछ ही दिनों मे उन शेयरों मे गजब की तेजी देखने को मिली और उनके एक एक शेयर के दाम 202$ तक पहुँच गए जिनको बफै ने मात्र 38$ प्रति शेयर मे खरीद कर मात्र 5$ के प्रॉफ़िट मे बेच दिया था। जिसका Warren Buffett को काफी अफसोस हुआ ।

ग्राहम न्यूमैन के फर्म से आगे बढ़ाया इनवेस्टमेंट का काम –

सन 1954 मे उनके गुरु ग्राहम न्यूमैन इंक ने उनको अपनी कंपनी मे काम करने का ऑफर दिया । जिसे स्वीकार करके उन्होंने उनके साथ 2 साल तक कार्य किया बाद मे ग्राहम न्यूमैन ने अपनी कंपनी बंद करके ऐक्टिव इनवेस्टमेंट बिसनेस से रिटायर होने का निर्णय लिया। जिसके वजह से Warren Buffett अपने शहर ओमहा लौट आए। और 25 साल की उम्र मे ही अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से The Buffett Partnership Limited की शुरुआत की। और सन 1970 से अबतक वे Berkshire Hathway के सीईओ हैं।

The Buffett Partnership Limited से Berkshire Hathway तक का सफर –

जब उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की तो उन्होंने Dow इन्डेक्स (अमेरिकी शेयर मार्केट सूचकांक) से 10% ज्यादा रिटर्न कमाने का लक्ष्य लेकर चले थे। पर उन्होंने अपनी कुशलता से इससे सन 1957 से 1969 के बीच 22% से ज्यादा रिटर्न्स कमाए ।

जब उनकी फर्म बंद हुईं तो उन्होंने अपने हिस्से से कुछ पुराने साझेदारों के साथ मिलकर Berkshire Hathway इंक मे इन्वेस्ट किया जिससे उनकी शेयर पूंजी बढ़ कर $25 मिलियन होगई जिससे उन्हे  Berkshire Hathway का नियंत्रण अपने हाथ मे मिल गया ।

Berkshire Hathway (Image- 2 credit- mikebeuselinck https://www.flickr.com/photos/mikebeuselinck/3502328269 https://creativecommons.org/licenses/by-nc-sa/2.0/)

Berkshire Hathway शुरुआत मे कपड़ा निर्माण का कार्य करती थी जो की घाटे मे चल रही थी Warren Buffett ने इस Berkshire Hathway के इस कारोबार को घाटे से बाहर निकालने के काफी प्रयास कीये लेकिन वे इसमे असफल रहे । तथा सन 1985 मे उन्होंने इस कारोबार को पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया।

Berkshire Hathway की सफलता की शुरुआत –

सन 1965 मे Warren Buffett ने Berkshire Hathway पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था । इसके कपड़ा निर्माण इकाई के बंद होने से पहले श्री Warren Buffett ने सन 1967 मे $8.6 मिलियन से दो बीमा कॉम्पनियों का अधिग्रहण किया था। जिससे उन्हे काफी मुनाफा भी हुआ था। कपड़ा उद्योग से हो रहे घाटे के बावजूद अपनी बीमा कॉम्पनीस से हो रहे प्रॉफ़िट के दम पर Berkshire Hathway प्रॉफ़िट मे चल रही थी । जीसे आप Berkshire Hathway की सफलता की शुरुआत कह सकते हैं।

बाद मे उन्होंने एक एक करके कई सारी कॉम्पनियों मे निवेश तथा उनका अधिग्रहण किया जिससे वे सन 2008 आते आते पूरी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे । तथा आज उनकी कुल संपत्ति $127 बिलियन है एवं वे आज दुनिया के 5 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

आज की तारीख मे उनका 63 से ज्यादा कॉम्पनीस मे निवेश हैं।

Warren Buffett के सफलता की कुंजी तथा उनकी  उपलब्धियां –

Warren Buffett कहते हैं की

“Success Comes To Those Who Loves Doing What They Are Doing”

वे कहते है  की किसी बढ़िया कॉम्पनीस के शेयर बढ़िया दाम पे लो ना की किसी महंगी कॉम्पनी के शेयर बढ़िया दाम पे।

उन्हे अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Presidential Medal Of Freedom से सन 2011 मे तात्कालिक राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा द्वारा नवाजा जा चुका है।

जीवन से सीख –

Warren Buffett जी  के जीवन से सीखने योग्य सबसे महत्वपूर्ण बात उनकी लॉयल्टी तथा धैर्य ही है। वे आज भी वही 20 साल पुराना मैडम ली के द्वारा गिफ्ट कीये हुए 20 सूट ही पहनते हैं । जो मैडम ली ने खास उनके लिए उनके चीन के दौरे के वक्त सीए थे । श्री बफै को उनका कार्य इतना पसंद आया की उन्होंने उनके कार्य को श्री Bill Gates को भी रेकॉमेंड किया । जिसके फल स्वरूप Bill गेट्स भी आज मैडम ली के सीए हुए सूट पहनते हैं।

1958 से एक ही घर मे रह रहे हैं-

Warren-Buffetts-house (Image - 3Credit- TEDizen https://www.flickr.com/photos/28143834@N00/976312470 https://creativecommons.org/licenses/by/2.0/)

Warren Buffett आज भी अपने उसी घर मे रहते है जो उन्होंने 31500$ मे सन 1958 मे लिया था । तथा आज भी वे मात्र 3$ का मैकडोनाल्ड बर्गर नास्ते मे खाते हैं। उनसे सीखने योग्य सबसे बड़ी बातों मे उनका सादापन भी है।

श्री Warren Buffett दुनिया के सबसे बड़े दानवीर हैं-

श्री Warren Buffett ने अपनी 99% संपत्ति का दान करने का निर्णय एवं वचन दिया है। 26 जून सन 2006 को उन्होंने $30 बिलियन बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को एक ही बार मे दान कर दिया , जो  की आजतक के Andrew Karnegi ($7.2 बिलियन ) तथा  डी रफेलर ($7.1 बिलियन ) एवं डी रफेलर जूनियर ($5.5 बिलियन ) से कहीं अधिक है।

वे अब तक $45 बिलियन बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर चुके हैं ।

BIll Gates ऊनके बारे मे कहते हैं की

“Warren Buffet को विश्व के महानतम निवेशक के तौर पर नहीं बल्कि महानतम परोपकारी निवेशक के तौर पर याद रखा जाएगा”

श्री Warren Buffett की तरह भारत के निवेशक श्री राधा किशन दमानी जी के बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्री राधा किशन दमानी 

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *